फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर राजस्थान में विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ राजस्थान में जहां एक युवक 350 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया, वहीं करणी सेना ने चेतावनी दी है कि राज्य में जो भी सिनेमा हॉल इस फिल्म का प्रदर्शन करेगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पद्मावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के गढ़ राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सोमवार को एक युवक पेट्रोल लेकर 350 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसने कहा कि जब तक देश में पद्मावत के प्रदर्शन को रोका नहीं जाता है, तब तक वह टॉवर से नहीं उतरेगा। युवक आत्मदाह की भी धमकी दे रहा है। युवक के समर्थन में स्थानीय लोग नारे भी लगा रहे चित्तौडग़ढ़ में हजारों महिलाओं ने प्रशासन को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने या फिर उनके जौहर के लिए तैयार रहने की चेतावनी देने के लिए तलवार लहराते हुए एक चेतावनी मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं थी, जिन्होंने पहले ही चित्तौडग़ढ़ में जौहर (आग में कूदकर जान देना) करने के लिए पंजीकरण करा रखा है। बताया जा रहा है कि मार्च में 1,908 महिलाएं शामिल हुईं