googleNewsNext

Video: अमित शाह की एक कॉल से बनी अयोध्या के नाराज संतों की सहमति!

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 7, 2020 11:10 AM2020-02-07T11:10:30+5:302020-02-07T11:10:30+5:30

केंद्र सरकार ने अयोध्या में ‘‘विशाल और भव्य’’ राम मंदिर के निर्माण के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय एक स्वतंत्र ट्रस्ट का गठन किया। लेकिन गुरुवार सुबह अयोध्या के संतों के असहमति के स्वर फूट पड़े। राम मंदिर आंदोलन से जुड़े अयोध्या के संतों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया और पूछा कि ट्रस्टियों का चयन किस आधार पर किया गया। श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के समर्थन में तमाम साधु-संत मणिराम छावनी जमा होने लगे। मीडिया में भी बयानबाजी शुरू हो गई। सरकार के इस फैसले के विरोध की रूपरेखा तैयार होने लगी। लेकिन शाम होते-होते संतों की नाराजगी दूर हो गई। अगले दिन होने वाली बैठक भी टाल दी गई। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे पूरे दिन का घटनाक्रम कि कैसे अमित शाह के आश्वासन के बाद बनी सहमति।

टॅग्स :राम मंदिरअमित शाहअयोध्याRam MandirAmit ShahAyodhya