googleNewsNext

अयोध्या-बाबरी मस्जिद विवाद: एक ही रिक्शे पर केस लड़ने जाते थे हाशिम अंसारी-रामचंद्र दास परमहंस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2019 09:18 PM2019-11-09T21:18:20+5:302019-11-09T21:18:20+5:30

अयोध्या-बाबरी मस्जिद केस में पक्षकार रहे रामचंद्र दास ने विवादित स्थल पर पूजा की अनुमति मांगी थी तो वहीं हाशिम अंसारी वो थे जो 8 मुसलमानों के साथ जमीन के मालिकाना हक के लिए अदालत पहुंचे थे…दोनों पक्षकारों की मांगे भी अलग रही है..लेकिन दोस्ती वो पक्की रही है..

कोर्ट में दोनों के दावे अलग थे..लेकिन कोर्ट दोनों साथ जाते …इतना ही नहीं दोनों एक ही रिक्शे पर अदालत जाते ..दिन भर कोर्ट-कचहरी करते. जिरहें होती लेकिन शाम तक सब खत्म. हंसते, बातें करते साथ-साथ घर लौटते..दोनों अब इस दुनिया में तो नहीं है लेकिन उनकी दोस्ती के किस्से आज भी ज़िदा है

टॅग्स :अयोध्या फ़ैसलाबाबरी मस्जिद विवादसुप्रीम कोर्टAyodhya VerdictBabri Mosquesupreme court