googleNewsNext

कोरोनावायरस संक्रमित कनिका कपूर से मिले लोगों की तलाश में सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2020 11:36 AM2020-03-21T11:36:43+5:302020-03-21T11:52:33+5:30

 कोरोना वायरस से संक्रमित  गायिका कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. यूपी सरकार ने लखनऊ जिला प्रशासन को पिछले दिनों आयोजित उन तीनों कार्यक्रमों की जांच करने के आदेश दिए हैं जिनमें कनिका शामिल हुई थी.  साथ ही उनमें शामिल हुए लोगों को पहचान कर उन्हें अलग रखने के आदेश दिए गए हैं. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि कनिका के खिलाफ खतरनाक बीमारी फैलाने की संभावना वाली हरकत करने के आरोप में लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर ipc की धारा 269, 270 और 188 के तहत सरोजिनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. कनिका के खिलाफ हजरतगंज और गोमती नगर थानों में दो और मुकदमे दर्ज हो सकते हैं. कनिका इन इलाकों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुई थीं. गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने लखनऊ में बताया कि राज्य सरकार ने कनिका के बीते 13, 14 और 15 मार्च को होली के सिलसिले में आयोजित हुए कार्यक्रमों की जांच के आदेश देते हुए लखनऊ जिला प्रशासन से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. 

 उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें अलग  रखने और उनकी स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरी जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.  कनिका के पिता राजीव कपूर ने लखनऊ में कहा "कनिका इस वक्त एसजीपीजीआई में एक अलग जगह पर रखा गया है और डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं उन्होंने बताया कि कनिका मुंबई में एक दिन गुजारने के बाद गत 11 मार्च को लखनऊ आई थीं। उस वक्त वह बिल्कुल ठीक थीं। पिछले दो दिनों के दौरान उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत हुई और हमने एहतियात के तौर पर उनका मेडिकल परीक्षण कराया.  कनिका ने गत 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत की थी। वे छोटे आयोजन थे और कुल मिलाकर कर इनमें 250 से 300 लोगों ने शिरकत की थी.

 कनिका की शिरकत वाली पार्टियों में अनेक राजनेता और अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश के कुछ मंत्री भी हैं. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी कनिका की पार्टी में शामिल हुए थे. कनिका के हवाई अड्डा कर्मियों को चकमा देकर शहर में घुसने की बात को कनिका के पिता ने कहा कि यह सच नहीं है। उधर, मुंबई स्थित सीएससी एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि कनिका 10 मार्च को एयर इंडिया के विमान से लंदन से मुंबई आई थी. लंदन से लखनऊ की कोई सीधी उड़ान नहीं है। ऐसी उम्मीद है कि भारत सरकार के आदेशों के के मुताबिक मुंबई में कनिका की जांच हुई होगी. 

 

टॅग्स :कनिका कपूरउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथवसुंधरा राजेKanika Kapoorup policeYogi Adityanathvasundhara raje