googleNewsNext

नोएडा की इस सोसायटी में मिला कोराना का नया मरीज़, 23 मार्च तक सील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2020 02:03 PM2020-03-21T14:03:58+5:302020-03-21T14:35:51+5:30

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है. इसके खबर के बाद सोसाइटी के कैंपस को 23 मार्च तक सील कर दिया गया . इस सोसाइटी के रहने वाले लोगों के तब घर के अंदर ही रहने का आदेश दिया गया है. केपटाउन सोसायटी को संक्रमण मुक्त करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे से सोमवार को सुबह सात बजे तक बंद करने की घोषणा की है. इस सोसायटी में हजारों लोग रहते हैं.  डीएम बी एन सिंह का आदेश है कि इस दौरान किसी को भी बेहद जरूरी होने पर ही सोसायटी में अंदर आने या बाहर जाने की परमिशन दी जाएगी.  इससे पहले सेक्टर 100, 78 और 41 के रहने वाले तीन लोग और दिल्ली का एक व्यक्ति नोएडा में संक्रमित पाए गए थे. कोरोना के खतरे को देखते हुए नोएडा में धारा 144 लागू है .एहतियात के तौर पर शहर के स्टोर, मॉल और शॉपिंग सेंटर बंद हैं.  नोएडा में कुल संक्रमित मामलों की संख्या पांच हो गई है. 

कोरोना के कहर से देश भर में दहशत है. लोग दुकानों ने सामान खरीद कर घरों में जमा कर रहे हैं. इस पैनिक की हालात के बाद लोगों को समझाने के लिए सूबे के सीएम सामने आए और उन्होंने लोगों से पैनिक ना करने की अपील की. 

 
इंडियन काउंसिंल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के हिसाब से अब तक देश में 271 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है

टॅग्स :कोरोना वायरसनोएडा समाचारयोगी आदित्यनाथनरेंद्र मोदीCoronavirusnoida newsYogi AdityanathNarendra Modi