googleNewsNext

लॉकडाउन में मज़दूरों को लेकर भोपाल पहुंची स्पेशल ट्रेन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2020 04:15 PM2020-05-02T16:15:26+5:302020-05-02T16:15:26+5:30

स्पेशल श्रमिक ट्रेन से भोपाल पहुंचे कामगारों के लिए घर अब कुछ ही दूर है. लाउडस्पीकर पर रतलाम जाने वाले कामगारों के लिए बुलावा आ रहा है. लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र में फंसे मध्य प्रदेश के 300 से अधिक मजदूरों को लेकर एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन नासिक से भोपाल पहुंची है. नासिक से कल रात चली यह स्पेशल ट्रेन भोपाल के बाहरी इलाके में मिसरोद रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस विशेष ट्रेन से कुल 347  श्रमिकों को महाराष्ट्र से लाया गया है. नासिक से यहां लाए गए इन कामगारों को मेडिकल जांच के बाद 15 बसों से उनके घरों को भेजा जा रहा है. लॉकडाउन लागू होने के बाद यह पहली स्पेशल ट्रेन है जो मध्य प्रदेश के कामगारों को लेकर भोपाल पहुंची है.

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सप्रवासी मजदूरभोपालमहाराष्ट्रभारतीय रेलCoronavirus LockdownCoronavirus HotspotsMigrant labourbhopalMaharashtraindian railways