गुड मार्निंग कहने पर ऐसा बर्ताव, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2018 10:38 AM2018-12-18T10:38:13+5:302018-12-18T10:38:13+5:30
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक विद्यालय में इस्लामिक तरीके से अभिवादन न करके गुड मार्निंग कहने पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों की पिटाई की शिकायत दौरे पर आई प्रमुख सचिव से बच्चों द्वारा की गई। मामले की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सोमवार को बताया कि प्रमुख सचिव और जिले की नोडल अफसर डिंपल वर्मा कल रविवार को जिले के दौरे पर आई थीं। इसी दौरान वह तिलहर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र बिलहरी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देखने गयी थीं।