चलती ट्रेन में फिसला यात्री का पैर, जानिए फिर क्या हुआ
By ज्ञानेश चौहान | Updated: June 25, 2019 13:41 IST2019-06-25T13:41:23+5:302019-06-25T13:41:23+5:30
भुवनेश्वर के एक रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल ने एक यात्री की जान बचाई। दरअसल, यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन से बाहर प्लेट फॉर्म पर गिर गया।दुर्घटना होने से पहले कांस्टेबल ने यात्री को तुरंत खींच लिया और यात्री की जान बचा ली। वीडियो में देखें कांस्टेबल ने यात्री की कैसे बचाई जान...

















