डॉक्टर्स डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्यकर्मियों को भगवान का रूप बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत डॉक्टरों को सलाम करता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर्स डे पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत में जो स्वास्थ्यकर्मी शानदार लड़ाई लड़ रहे हैं, देश उन्हें सलाम करता है। पीएम मोदी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कहते दिख रहे हैं कि संकट की इस घड़ी में अस्पताल में जो सफेद कपड़े पहनकर हमारी सेवा कर रहे हैं, वो ईश्वर का ही रूप हैं। वीडियो में पीएम मोदी ने कहा, अगर मां हमें जन्म देती है, तो कई बार डॉक्टर पुनर्जन्म देते हैं।