googleNewsNext

ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ा,एयरपोर्ट से 10 लोग बिना टेस्ट कराए फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2021 07:19 PM2021-12-04T19:19:05+5:302021-12-04T19:19:23+5:30

Omicron cases rises in India।Bengaluru Airport से 10लोग बिना test कराए फरार।Gujarat।Omicron।Zimbabwe। भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. गुजरात के जामनगर में एक शख्स ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को ये जानकारी दी। यह शख्स हाल में अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटा था. इसके बाद उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया था.

टॅग्स :बी.1.1529कोविड-19 इंडियाB.1.1529COVID-19 India