अपने घर से दूर दूसरे जिलों में टीचर की नौकरी कर रहे सहायक अध्यापकों के लिए सुनहरा मौका आ गया है । उनका ट्रांसफर अब उनके मनचाहे जिले में हो सकेगा। इसके लिए बस उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लगभग 48000 शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग मिलनी है और इसके लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि शिक्षक अपने मनचाहे जिले में पोस्टिंग के लिए आवेदन करें।बेसिक शिक्षा परिषद की मंशा के अनुरूप नये सत्र की शुरुआत में टीचरों को उनके पंसदीदा जिले में नौकरी मिल जायेगी। क्योंकि अंतर जनपदीय तबादले की सूची का फरवरी में प्रकाशित होगी। ऐसे में 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नये सत्र से पहले आवेदन करने वाले शिक्षक अपने पसंदीदा जिले में नौकरी कर सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया की सबसे अहम बात यह कि इस सुविधा का लाभ वहीं शिक्षक उठा पाएंगे जिनका अध्यापन का कार्यकाल कम से कम 5 साल का हो चुका हो।