googleNewsNext

NEET 2020 Results: नीट परीक्षा के नतीजे जारी, ओडिशा के शोएब ने बाजी मारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2020 07:33 PM2020-10-16T19:33:21+5:302020-10-16T19:33:21+5:30

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2020) जारी कर दिया। इसमें ओडिशा के शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक हासिल करके टॉप किया है। उन्होंने इतिहास रचते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। नीट परीक्षा में शामिल स्टुडेंट्स ऑनलाइन अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाना होगा। यहां रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करने पर रिजल्ट आपके स्क्रीन पर सामने होगा। नीट परीक्षा का रिजल्ट पहले 12 अक्टूबर को घोषित किया जाना था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कोविड-19 महामारी से प्रभावित छात्रों और कंटेनमेंट जोन के छात्रों के लिये 14 अक्टूबर को परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित कराया गया। यही कारण है परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 16 अक्टूबर को घोषित किया गया।

टॅग्स :नीटएग्जाम रिजल्ट्सNEETexam results