नौतपा यानी वे 9 दिन जब सूर्य धरती के करीब आ जाता है और उस दौरान सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। इस बार ज्येष्ठ शुक्लपक्ष की तृतीया यानी 25 मई को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और नौतपा शुरू होगा। खगोलीय विज्ञान के अनुसार माना जाता है कि इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर लंबवत पड़ती हैं और इसी कारण धरती का तापमान काफी बढ़ जाता है। नौतपा की ज्यादा गर्मी अच्छी बारिश का भी संकेत होती है।