googleNewsNext

मोदी सरकार का Twitter को सख्त संदेश, कंपनी का कोई नियम हो, लेकिन उसे देश के कानूनों का पालन करना होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2021 12:09 PM2021-02-11T12:09:21+5:302021-02-11T12:10:36+5:30

किसान आंदोलन के बीच अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और केंद्र की मोदी सरकार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार ने किसान आंदोलन के बारे में दुष्प्रचार और भड़काऊ बातें फैला रहे एकाउंट और हैशटैग के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने में ट्विटर के देरी करने पर बुधवार यानी 10 फरवरी को ‘कड़ी नाराजगी’ जताई है। इसके साथ ही सरकार ने सख्त लहजे में ट्विटर से कहा कि कंपनी के अपने भले ही कोई नियम हों, लेकिन उसे देश के कानूनों का पालन करना ही चाहिए।

टॅग्स :ट्विटरभारत सरकारकिसान आंदोलनTwitterGovernment of Indiafarmers protest