googleNewsNext

Modi सरकार के PUBG समेत 118 Chinese App Ban करने पर China ने जताया सख्‍त ऐतराज

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: September 3, 2020 06:07 PM2020-09-03T18:07:42+5:302020-09-03T18:07:42+5:30

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि उसने भारत में चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का कड़ा विरोध किया है। एनडीटीवी की मानें तो वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा कि भारतीय कार्रवाई चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के कानूनी हितों का उल्लंघन करती है और चीन भारत को अपनी गलतियों को सुधारने के लिए कहता है। एक बार फिर से भारत ने डेटा सिक्योरिटी चिंताओं का हवाला देते हुए टेनसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड के लोकप्रिय वीडियोगेम PUBG सहित 118 अन्य चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है।

टॅग्स :पबजी गेमचीनPUBG GameChina