पुलवामा में 12 दिन पहले सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भारतीय वायुसेना की ओर से 12 विमान एलओसी पार कर पाकिस्तान में दाखिल हुए और वहां बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों के लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन को आज तड़के 3.30 बजे अंजाम दिया गया।