देखें कैसे धू-धू कर जला लखनऊ का ये होटल, 5 लोगों की हुई मौत By पल्लवी कुमारी | Updated: June 19, 2018 11:18 ISTOpen in App लखनऊ चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में मंगलवार तड़के अचानक भीषण लगी। इस आग में एक टूरिस्ट और एक अन्य की मौत हो गई है। ताजा जानकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या दो से बढ़कर पांच हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। और पढ़ें Subscribe to Notifications