googleNewsNext

Lockdown 5.0 Guideline: 30 जून तक के लिए बढ़ाया गया Lockdown, जानें क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2020 10:00 PM2020-05-30T22:00:53+5:302020-05-30T22:00:53+5:30

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी, लेकिन फिलहाल इसमें पूरी पाबंदी रहेगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी। ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी। बता दें कि लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक शर्तों के साथ लॉकडाउन 5.0 में ढील दी जाएगी। इस लॉकडाउन में रात का कर्फ्यू जारी रहेगी। जो जरूरी चीजें हैं, उनके लिए कोई कर्फ्यू नहीं होगा। रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीCoronavirusCoronavirus LockdownNarendra Modi