‘फैक्ट चेक के नाम पर तनाव फैलाने वालों पर कानून करेगा काम’ By योगेश सोमकुंवर | Updated: July 21, 2022 19:18 ISTOpen in Appसूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को संसद में राजद सांसद मनोज झा के फैक्ट चेक के एक प्रश्न का जवाब दिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि कौन तथ्य-जांचकर्ता हैं और कौन आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. देखें ये वीडियो. और पढ़ें Subscribe to Notifications