googleNewsNext

जेएनयू के 'योगी' मोदी सरकार से नाराज, कहा-गलत जगह हाथ डाला है

By निखिल वर्मा | Published: November 20, 2019 07:08 PM2019-11-20T19:08:51+5:302019-11-20T19:08:51+5:30

राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि जेएनयू का छात्र इंदिरा गांधी के विरोध में खड़ा हो चुका है.

Highlightsअगर वीसी को सब्सिडी नहीं मिलती तो क्या वह पढ़ पाते-मिश्राअगर जेएनयू एंटी नेशनल है तो निर्मला सीतारमण भी एंटी नेशनल हैं-राघवेंद्र मिश्रा

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके और रिसर्च स्कॉलर राघवेंद्र मिश्रा दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज से बेहद गुस्से में हैं। जेएनयू में योगी के नाम से प्रसिद्ध और बनारस के रहने वाले राघवेंद्र मोदी सरकार से नाराज हैं। खुद को आरएसएस और बीजेपी का कट्टर समर्थक बताते हुए उन्होंने कहा कि राम राज्य में मुफ्त में ही शिक्षा मिलनी चाहिए।

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)मोदी सरकारJawaharlal Nehru University (JNU)modi government