googleNewsNext

जेएनयूएसयू पार्षद शशिभूषण समद को दिल्ली पुलिस ने बुरी तरह पीटा, कहा-अंधा है तो प्रोटेस्ट में क्यों आया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 20, 2019 11:24 AM2019-11-20T11:24:22+5:302019-11-20T11:31:50+5:30

दिल्ली पुलिस ने छात्रावास शुल्क वृद्धि को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में मंगलवार को दो प्राथमिकी दर्ज की

Highlightsजेएनयू में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर की गई कथित पुलिस कार्रवाई का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में गूंजा। छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ विश्वविद्यालय परिसर में पिछले तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे छात्र संसद का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सोमवार को सड़कों पर उतरे थे।

दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में हॉस्टल की फीस बढ़ाए जाने के खिलाफ छात्रों ने सोमवार को संसद तक मार्च निकालने की कोशिश की। रैली के दौरान दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के छात्रों को बुरी तरह पीटा। जेएनयूएसयू  पार्षद शशिभूषण समद ने दावा किया कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने बर्बर तरीके से मारा है। समद ने कहा कि दिल्ली पुलिस के जवान ने कहा, अंधा है तो प्रोटेस्ट में क्यों आया?

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)दिल्ली पुलिसJawaharlal Nehru University (JNU)delhi police