इंडोनेशिया का पॉप्युलर पॉप बैंड 'सेवंटीन' लाइव परफॉर्मेंस दे रहा था कि तभी सुनामी की वजह से उठी लहरों ने स्टेज को चपेट में ले लिया। पॉप बैंड के दो सदस्यों की मौत हो गई है जबकि 4 मिसिंग हैं। सुनामी की चपेट में आकर अबतक कम से कम 62 लोगों की मौत हुई है।