Sonu Sood के घर सहित 6 स्थानों पर Income Tax ने किया 'सर्वे', Arvind Kejriwal उतरे बचाव में!
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 16, 2021 00:01 IST2021-09-16T00:00:27+5:302021-09-16T00:01:03+5:30
अभिनेता सोनून सूद के मुंबई स्थित आवास सहित उनके 6 स्थानों का आयकर विभाग ने 'सर्वे' किया है. हालांकि अब तक आईटी की टीमों को कोई सफलता नहीं मिल पाई है. बता दें कि आईटी का ये सर्वे सुबह से ही सर्वे चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जांच की यह कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन स्थानों पर की जा रही है.