googleNewsNext

Mumbai के Aarey Colony में Metro का विरोध क्यों हो रहा है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2019 04:50 PM2019-10-05T16:50:21+5:302019-10-05T17:12:20+5:30

उत्तरी मुंबई के हरियाली भरे इलाके आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के विरोध में लोग विरोध कर रहे हैं.पूरे इलाके में धारा 144 लागू है, जहां पहुंची शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी को हिरासत में लिया गया.आरे कॉलोनी इलाके में मेट्रो का शेड प्रस्तावित है जिसका विरोध कर रहे 200 लोग हिरासत में लिए गए हैं.आरे कॉलोनी में कुल 2700 से अधिक पेड़ काटे जाने हैं, जिसमें 4 अक्टूबर तक 200 पेड़ काटे गए.अमिताभ बच्चन ने मेट्रो के इस प्रोजेक्ट का समर्थन किया था जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी

टॅग्स :अमिताभ बच्चनमेट्रोफोरेस्ट गार्डAmitabh Bachchanmetroforest guard