googleNewsNext

Guna Incident: किसान दंपति की पुलिसिया पिटाई का वीडियो वायरल, DM और SP हटाए गए

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 16, 2020 12:55 IST2020-07-16T12:55:21+5:302020-07-16T12:55:21+5:30

मध्य प्रदेश के गुना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस द्वारा किसान दंपति की लाठियों से पिटाई के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इस पिटाई की घटना के बाद किसान दंपति के कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश से मामले ने और तूल पकड़ लिया है। पिटाई की घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने गुना जिले के कलेक्टर और एसपी को हटाने का निर्देश दिया है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा कि वे गुना के कैंट थाना क्षेत्र की घटना का वीडियो देखकर व्यथित हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। भोपाल से जांच दल मौके पर जाकर पूरी घटना की जांच करेगा। इसके बाद जो भी दोषी मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी।

टॅग्स :मध्य प्रदेशगुनाmadhya pardeshguna-ac