googleNewsNext

प्रवासी मज़दूर शहर वापस लौटेंगे या नहीं सुनिए क्या कहते हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2020 11:51 PM2020-05-19T23:51:31+5:302020-05-19T23:52:40+5:30

तपती दोपहर में इन्होंने मिट्टी खोदना मंज़ूर कर लिया है. ये वापस शहर नहीं जाना चाहते. ऐसा नहीं है कि ये यहां कुछ ज्यादा कमा रहे हैं लेकिन जान ज्यादा कीमती है. हर रोज 200 रुपए की कमाई हो जाती है. मध्य प्रदेश के सिवनी में ये 40 लोग प्रवासी मजदूर हैं. मनरेगा के तहत अपने ही गांव रिद्दी में काम कर रहे हैं. ये सभी लोग नागपुर में काम करते थे. होली में घर आए तो लॉकडाउन के चलते वापस नहीं जा सके. ये महिला कहती है कि अपने ही गांव में काम कर लेंगे अब नहीं जाएंगे शहर, मरने के लिए.
 

टॅग्स :प्रवासी मजदूरकोरोना वायरस लॉकडाउनमध्य प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाMigrant labourCoronavirus LockdownCoronavirus in Madhya PradeshCoronavirus in India