केजरीवॉल नाम तो सुना ही होगा. कल जीत के बाद जब जनता के सामने आए तो दिल्ली की मोहब्बत के बदले जनता को सरेआम फ्लाइंग किस हवा में उछाल दिया. ये थे दिल्ली की तख्त पर तीसरी बार बैठने वाले अरविंद केजरीवाल. सीएम दिल्ली के हैं लेकिन उनकी जड़ें जुड़ी हैं हरियाणा से. आइए जानते हैं अरविंद केजरीवॉल की पूरी कहानी . नमस्कार आप देख रहे हैं लोकमत न्यूज़ और ये वीडियो पूरा देखने से पहले हमारे चैनल को सब्सक्राईब कर लें.