googleNewsNext

कोरोनावायरस:आइसोलेशन वॉर्ड की नर्स ने सुनाई मरीज़ और अपनी दर्द भरी कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2020 01:05 AM2020-04-14T01:05:48+5:302020-04-14T01:10:02+5:30

क्या होता जब कोरोना का मरीज आइसोलेशन वार्ड में इलाज से गुजर रहा होता है. फेफड़े सांस लेने में दिक्कत महसूस करते है लेकिन दिमाग भी कम परेशानियों ने नहीं गुजर रहा होता है. कैसी होती एक कोरोनावायरस के मरीज के दिमागी हालत. अस्पताल के आसोलेशन वॉर्ड में वो जिंदगी और मौत से तो जूझ ही रहा होता है अपने परिवार से भी दूर रहता है. एम्स ट्रॉमा सेंटर की नर्सिंग ऑफिसर पूजा सेठी आईसीयू के अंदर का पूरा हाल बयां करती है. पूजा बताती है कि कोविड 19 के मरीजों को साइकॉलॉजिकल सपोर्ट की भी जरूरत होती है. वो उन्हें शांत रखने की कोशिश करती हैं. वो मरीज़ को यकीन दिलाते है कि उसकी इस लड़ाई में वो भी उसके साथ है.  
बाइट-पूजा सेठी, नर्सिंग ऑफिसर, एम्स ट्रॉमा सेंटर 

एम्स ट्रॉमा सेंटर में तैनात पूजा सेठी कहती है कि हम अपने घर नहीं जा सकते क्योंकि हम अपने परिवार को जोखिम में नहीं डाल सकते. वो बताती है कि उनके पिता को दमा की परेशानी है. वो उनके साथ जोखिम नहीं उठा सकती क्योंकि उनको पहले से ही फेफड़े की बीमारी है.  इसके लिए मैं AIIMS नर्स यूनियन का बहुत आभारी हूं. पूजा कहती है कि वो नर्स यूनियन के पास गयी और कहा कि वो अपने घर वापस नहीं जा सकती क्योंकि मेरे पिता बुजुर्ग है और दमा के मरीज़ हैं. पूजा कहती है कि अब कुछ दिनों के लिए यहीं उनका दूसरा घर है. ये मरीज, मेरे सह-कर्मचारी मेरे परिवार हैं.

पूजा अकेली नहीं हैं, ऐसी ही कहानी एम्स ट्रॉमा सेंटर की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रमनदीप कौर की भी है. वो कहती हैं कि मैं दिल्ली सरकार के एनडीएमसी हॉस्टल में रहती हूँ . जहाँ 4 लोग 1 कमरे में रहते हैं. जब मुझे अपनी COVID पोस्टिंग के बारे में पता चला, तो उन्होंने नर्स यूनियन अध्यक्ष  से कहा कि मेरे काम में रिस्क हैं मुझे अलग कमरे की जरूरत है. मैं दूसरों की जान जोखिम में नहीं डाल सकती. रमनदीप याद करती है कि उन्हें 2 दिनों के भीतर अलग जगह मिल गयी. रमनदीप पंजाब की रहने वाली है और पिछले 3 महीने से घर नहीं जा पायी हैं. वो कहती है कि हम नहीं जानते कि हम कब घर जा पाएंगे लेकिन हमारी ज्यादा जरूरत यहां है परिवार उसके बाद आता है. 
 

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरसएम्सCoronavirus in DelhiCoronavirus HotspotsCoronavirusAIIMS