googleNewsNext

Coronavirus India Updates: UP में शादियों में शामिल हो सकेंगे 100 मेहमान, डीजे और बैंड पर भी रोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2020 06:33 PM2020-11-23T18:33:46+5:302020-11-23T18:34:41+5:30

देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए अलग-अलग प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारें फैसला ले रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी फैसला लिया है। सरकार ने शादी समारोह और अन्य सामाजिक समारोहों के लिए नई गाइडलाइन बनाई है। इस गाइडलाइन्स के तहत अब प्रदेश की शादियों में शामिल होने वाले लोगों की सीमा संख्या फिर से 100 कर दी गयी है। इसके अलावा, शादी में बैंड और डीजे पर रोक रहेगी। नई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर मैरिज हाउस की क्षमता 100 की है, तो वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे। हालांकि इससे पहले संक्रमण घटने पर ये सीमा बढ़ाकर 200 लोगों की कर दी गई थी। नई गाइडलाइन के मुताबिक शादी में बुजुर्ग, बीमार को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथuttar pradeshYogi Adityanath