कोरोना वायरस के दौरान चीन ने भारतीय कंपनियों में निवेश बढ़ा दिया है। साथ ही कंपनियों के टेक ओवर में भी दिलचस्पी दिखाई है। उसके मंसूबों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने एचडीएफसी बैंक के करीब 1 प्रतिशत स्टॉक एकसाथ खरीद लिए हैं। इसे रोकने के लिए मोदी सरकार ने एफडीआई नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक भारत के साथ जमीनी सीमा साझा करने वाले देशों के एफडीआई के लिये सरकारी मंजूरी अनिवार्य होगी। आपको बता दें कि भारत के साथ पाकिस्तान, चीन , नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार की सीमाएं लगी हैं। सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धन्यवाद दिया है।