googleNewsNext

Bird Flu: Gujarat में बढ़ा बर्ड फ्लू संकट, Ahmedabad में चिकन-अंडे की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 5, 2021 11:53 AM2021-03-05T11:53:46+5:302021-03-05T11:54:14+5:30

भारत में कोरोना संकट अभी टला भी नहीं है कि गुजरात के अहमदाबाद में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद लोगों की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल यहां के सोला इलाके में एक पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू के केस मिले हैं. जिसके बाद एहतियात बरतते हुए अहमदाबाद के जिला प्रशासन ने गुरुवार को सोला के आसपास इलाके में चिकन और अंडा बेचने पर प्रतिबंध लगाने के अलावा अंडों और खाद्य सामग्री को भी नष्ट करने का आदेश दे दिया है.हमदाबाद जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक बर्ड फ्लू का खतरा कम नहीं हो जाता है तब तक अंडे और चिकन का सेवन न करें. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अगर किसी जगह पक्षियों की मौत होती है तो इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी जाए.

टॅग्स :बर्ड फ्लूअहमदाबादगुजरातBird fluAhmedabadGujarat