नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर चाकू मारने का आरोप
By योगेश सोमकुंवर | Published: July 19, 2022 12:40 PM2022-07-19T12:40:12+5:302022-07-19T12:40:42+5:30
नूपुर शर्मा का सोशल मीडिया पर समर्थन करने वालों पर हमले की घटनाएं पिछले कुछ दिनों में लगातार सामने आई है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी में सामने आया है. सीतामढ़ी जिले के रहने वाले अंकित झा का आरोप है कि वह जिस वक्त नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था तभी उसपर चाकू से वार किया गया. देखें ये वीडियो.