googleNewsNext

Anvay naik सुसाइड मामले में Arnab Goswami को मुंबई पुलिस ने किया Arrest, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: November 4, 2020 04:31 PM2020-11-04T16:31:36+5:302020-11-04T16:32:48+5:30


रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने अर्नब को उनके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने उनकी सास, ससुर सहित बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की है।बता दें कि अर्नब गोस्वामी को इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक के सुसाइड मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला 2018 का है।दरअसल, वर्ष 2018 में मुंबई स्थित इंटीरियर कंपनी कॉनकॉर्ड डिजायन के मालिक अन्वय नाइक ने आत्महत्या से पहले पत्र लिखकर आरोप लगाया कि रिपब्लिक टीवी तथा अन्य दो कंपनियों ने लाखों रुपये के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। इनमें रिपब्लिक टीवी पर करीब 83 लाख रुपये का बकाया बताया गया। इंटीरियर डिजाइनर की सुसाइड नोट में ये भी कहा गया था कि अर्नब गोस्वामी और दो अन्य- फिरोज शेख और नीतेश सारदा ने उन्हें 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी झेलना पड़ा।हालांकि, इस आरोप के बाद इस मामले में रिपब्लिक टीवी की तरफ से कहा गया कि वह बकाया 83 लाख रुपये का भुगतान कर चुका है। अन्वय नाईक व उनकी मां ने आरोप लगाने के बाद ही सुसाइड कर लिया था। अन्वय मुंबई स्थित आर्किटेक्चरल और इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी कॉनकॉर्ड डिजाइन के प्रबंध निदेशक थे, जबकि उनकी मां कंपनी की बोर्ड निदेशक थीं।इस मामले में बाद मेंअन्वय नाइक की बेटी ने कहा था कि यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा लेकिन तब पुलिस ने इस मामले की जांच में रिपब्लिक टीवी से 83 लाख रुपये के भुगतान के सबूत नहीं मांगे थे।कॉनकॉर्ड कंपनी के प्रबंध निदेशक अन्वय की बेटी अदन्या के मुताबिक पुलिस के समक्ष तमाम सबूत रखे जाने के बावजूद भी अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके पिता को 83 लाख रुपये नहीं चुकाने के मामले में जांच नहीं हुई। इस वर्ष मई में अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक ने इस मामले की दोबारा जांच की मांग महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे सरकार से की थी। इसके बाद मई महीने में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जांच CID को सौंप दी थी।बता दें कि अर्नब हाल के दिनों में कई मामलों में अपने कार्यक्रम के दौरान मुंबई और महाराष्ट्र की पुलिस पर सवाल उठाते रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अर्नब गोस्वामी से बदला लेने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में सबूत मिलने के बाद ही कार्रवाई कर रही है।

टॅग्स :अर्नब गोस्वामीमुंबईमहाराष्ट्रउद्धव ठाकरेArnab GoswamiMumbaiMaharashtraUddhav Thackeray