googleNewsNext

Raj Thackeray के खिलाफ कोर्ट पहुंचा Amazon, Marathi| Maharashtra| MNS

By गुणातीत ओझा | Published: December 25, 2020 09:40 PM2020-12-25T21:40:54+5:302020-12-25T21:41:41+5:30

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की ओर से चलाई गई 'नो मराठी, नो अमेजन' मुहिम के चलते मनसे प्रमुख राज ठाकरे मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं।

'नो मराठी, नो अमेजन' ने बढ़ाई राज ठाकरे की मुश्किलें

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की ओर से चलाई गई 'नो मराठी, नो अमेजन' (No Marathi No Amazon) मुहिम के चलते मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। कोर्ट ने राज ठाकरे को नोटिस भेजा है। मनसे की ओर से मराठी भाषा (Marathi Language) को लेकर शुरू की गई मुहिम के मामले में मुंबई की कोर्ट (Mumbai Court) ने राज ठाकरे को नोटिस जारी 5 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन (Amazon) की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट ने मनसे प्रमुख के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

बता दें कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की ओर से पिछले दिनों अमेजन के प्रमुख को पत्र लिखकर कंपनी के ऐप में मराठी भाषा का भी इस्तेमाल करने की अपील की गई थी। एमएनएस की ओर से अमेजन प्रमुख को लिखे गए पत्र में कहा गया था कि कंपनी के ऐप में तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन मराठी का नहीं। मराठी भाषा भारत में तीसरी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली भाषा है। एमएनएस की ओर से इसके बाद 'नो मराठी, नो अमेजन' मुहिम शुरू की गई थी। पिछले दिनों एमएनएस कार्यकर्ताओं ने अमेजन के पोस्टर्स भी फाड़े थे। पोस्टर फाड़े जाने की घटना के बाद अमेजन ने एमएनएस के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथित एमएनएस के कार्यकर्ता अमेजन के कार्यालस में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। मराठी भाषा में बात करते हुए ये अमेजन कार्यालय में प्रवेश करते ही लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को फेसबुक पर अटेंशन प्लीज नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि अमेजन की शिकायत के बाद यह कंपनी के कार्यालय में यह तोड़फोड़ की गई है।

टॅग्स :राज ठाकरेअमेजनRaj ThackerayAmazon