googleNewsNext

अहमदाबाद में 7 मई की आधी रात से 15 मई तक सभी दुकानें बंद, सिर्फ ये दुकानें खुलेंगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2020 11:49 PM2020-05-06T23:49:08+5:302020-05-06T23:50:47+5:30

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 291 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,735 तक पहुंची गयी है. अहमदाबाद में 25 और मरीजों की मौत से शहर में मरने वालों की संख्या 298 तक पहुंच गयी है. अहमदाबाद के बिगड़े हालात से परेशान अहमदाबाद नगर निगम दूध एवं दवाईयों की दुकानें छोड़ कर सभी दुकानों को एक हफ्ते के लिये बंद करने का आदेश दिया है. अहमदाबाद नगर निगम कमिश्नर मुकेश कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दुकानें सात मई की आधी रात से लेकर 15 मई को सुबह छह बजे तक बंद रहेंगी. इस दौरान अहमदाबाद शहर में केवल दूध एवं दवाईयों की दुकानें ही खुलेंगी. दूध और दवाइयों के अलवा बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी जिनमें फल, सब्जी एवं किराना दुकानें भी शामिल हैं. इससे पहले, शहर में कई सब्जी विक्रताओं को संक्रमित पाए जाने पर अधिकारियों को इनकी स्क्रीनिंग करने पर मजबूर होना पड़ा था. 

खुद अहमदाबाद निगम कमिश्नर विजय नेहरा कोविड-19 रोगी के संपर्क में आने के बाद खुद क्वारंटाइन में चले गये थे. इसके बाद नगर निगम ने उनकी जगह उपाध्यक्ष और गुजरात समुद्री बोर्ड के सीईओ मुकेश कुमार को नेहरा की जगह निगम की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. 
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनअहमदाबादकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस इंडियाCoronavirus LockdownAhmedabadCoronavirus HotspotsCoronavirus in India