googleNewsNext

ब्वॉयज़ लॉकर रूम का एडमिन अरेस्ट, 4 बालिग मेंबर भी पुलिस के शिंकजे में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2020 10:27 PM2020-05-06T22:27:10+5:302020-05-06T22:27:10+5:30

दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने ब्वॉइज लॉकर रूम के इन्स्टाग्राम ग्रुप के एडमिन को अरेस्ट कर लिया है. ब्वॉइज लॉकर रूम ग्रुप में भद्दे मैसेज, नबालिग लड़कियों की फोटोशॉप्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाती थी. इस मामले में हंगामा मचने और दिल्ली महिला आयोग के नोटिस के बाद सोमवार को एक नाबालिग को पकड़ा गया, जो ग्रुप का सदस्य भी है. इस ग्रुप के बाकी सदस्यों की भी पहचान कर ली गयी है. इस बारे में नाबालिग आरोपी से पूछताछ की गई और इस्तेमाल हुए फोन को जब्त कर लिया गया था.दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया साइपैड यूनिट ने ब्वॉइज लॉकर रूम ग्रुप और उसके मेंबर्स के बारे में इन्स्टाग्राम से जानकारी मांगी है. अभी जवाब का इंतज़ार किया जा रहा है. ब्वॉइज लॉकर रूम ग्रुप के सदस्यों के पास से मिले गैजेट जब्त कर लिए गए हैं जिन्हें फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा गया है. इस मामले में  ग्रुप के अन्य सदस्यों के रोल की भी जांच की जा रही है.  पुलिस इस ग्रुप के बालिग आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ग्रुप के नाबालिग सदस्यों से किशोर न्याय कानून के प्रावधानों के अनुसार, जानकारी हासिल की जा रही है.

टॅग्स :इंस्टाग्रामदिल्ली क्राइमदिल्ली पुलिसफेसबुकक्राइम न्यूज हिंदीInstagramdelhi crimedelhi policeFacebookcrime news hindi