googleNewsNext

दिल को खराब कर रहा Corona,लक्षणों से समझें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2021 06:57 PM2021-05-19T18:57:50+5:302021-05-19T18:58:19+5:30

 

कोरोना वायरस शरीर कई कई अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है। यह फेफड़ों के अलावा दिल को भी प्रभवित कर रहा है। दूसरी लहर के दौरान, बहुत से लोग सांस की कमी के अलावा दिल के दौरे के कारण भी दम तोड़ रहे हैं। कुछ रोगियों को ठीक होने के हफ्तों बाद भी सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द और कमजोरी जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। पिछले साल किए गए एक अन्य जामा अध्ययन ने बताया कि 70% से अधिक रोगी संक्रमण के बाद हृदय की परेशानी या अन्य लक्षणों से पीड़ित थे।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India