कोरोना का बढ़ रहा है कहर, बीते 24 घंटे में 13, 313 नए मामले आये सामने
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 23, 2022 12:05 PM2022-06-23T12:05:04+5:302022-06-23T12:09:24+5:30
देश में कोरोना फिर मजबूती से देने दस्तक लगा है। एक तरफ रोजमर्रा की जिंदगी पटरी पर लौटने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ फिर बढ़ने लगा है कोरोना का प्रकोप। आलम ये है कि बीते 24 घंटे में 13 313 नए मामले कोरोना ने अपने खाते में दर्ज कर लिये हैं।
जी हां, ये खौफनाक खबर हैं, लेकिन सावधानी के साथ रहने पर आप और हम इस खतरे से रह सकते हैं महफूज। अगर बीते 24 घंटे में हुए मौत के आंकड़े की बात करें तो कोरोना के कारण 38 लोगों की सांसें खामोश हो गई हैं।
सरकारी आंकड़े बताते हैं कि कोरोना के कारण अब तक देश में कुल 5,24,941 लोगों की मौत हो चुकी है और इस समय देश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या लगभग 83 हजार के पार है।
राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो केरल में 4,224, महाराष्ट्र में 3,260, दिल्ली में 928, तमिलनाडु में 771 और उत्तर प्रदेश में 678 केस समाने आये हैं। गणना के हिसाब से कुल 13313 नए केसों में से 74.07 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में दर्ज किये गये हैं, वहीं नए केसों के मामलों अव्वल नंबर पर रहने वाले केरल की बात करें तो यहां 31.73 फीसदी संक्रमण दर के नये मामले पाये गये हैं।
लेकिन इस खबर को जानने के बाद परेशान न हों, राहत की बात यह है कि 98.6 फीसदी मरीद कोविड से ठीक भी हो चुके हैं। सरकारी आंकड़े कहते हैं कि 10,972 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। मौजूदा समय की बात करें तो देश में कोरोना के 83,990 एक्टिव केस हैं।
कोरोना से बिल्कुल भी डरने का जरूरत नहीं है। केवल दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के मंत्र को याद रखना है। इसके अलावा हाथों को बार-बार अच्छे से धोते रहें।