googleNewsNext

NEET Result 2020: लड़कियों में Akanksha Singh बनीं 720 में से 720 Score कर Topper, Soyeb Aftab को 1st रैंक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2020 10:59 AM2020-10-17T10:59:01+5:302020-10-17T10:59:01+5:30

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2020) जारी कर दिया। इसमें ओडिशा के शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक हासिल करके टॉप किया है। उन्होंने इतिहास रचते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इसके साथ ही लड़कियों में दिल्ली की आकांक्षा सिंह ने टॉप किया है। हालांकि आकांक्षा सिंह को भी 720 में से 720 अंक मिला है लेकिन उम्र की वजह से उन्हें दूसरा स्थान हासिल हुआ है। #NEETResult2020 #SoyebAftab #NEETTopper #lokmathindi दरअसल इस परीक्षा में ओडिशा के शोएब आफताब के साथ सिंह को शत प्रतिशत अंक मिले हैं लेकिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की टाई-ब्रेकिंग नीति (समान अंक आने पर वरिष्ठता तय करने की प्रणाली) के तहत कम उम्र होने की वजह से उन्हें दूसरी रैंक मिली।

टॅग्स :नीटनेशनल टेस्टिंग एजेंसीएग्जाम रिजल्ट्सNEETNTA National Testing Agencyexam results