SBI में सभी Saving Accounts के लिए 'Zero Balance' सुविधा, Loan पर ब्याज में कमी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 12, 2020 12:50 PM2020-03-12T12:50:16+5:302020-03-12T12:50:16+5:30
भारतीय स्टेट बैंक के 44 करोड़ सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। बैंक ने खाते में मिनिमन बैलेंस रखने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इससे अब बैंक के सभी बचत खाताधारकों को जीरों बैलेंस खाते की सुविधा मिलने लगेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक के न्यूनतम राशि की अनिवार्यता खत्म करने के फैसले की सराहना की है।
एसबीआई ने एक बयान में कहा कि ‘ग्राहकों के हित सर्वोपरि’ की अवधारणा पर चलते हुए और देश में वित्तीय समावेशन आगे बढ़ाने के लिए उसने औसत मासिक न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता खत्म की है। साथ ही त्रैमासिक आधार पर एसएमएस सेवा के लिए वसूले जाने वाले शुल्क को भी खत्म कर दिया गया है। एएमबी समाप्त किए जाने से बैंक के इन खाताधारकों को ‘जीरो बैलेंस’ की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा बैंक ने बचत खातों पर वार्षिक ब्याज दरों को तर्कसंगत बनाते हुए सभी श्रेणियों के लिए समान रूप से तीन प्रतिशत कर दिया है।