Share Market में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, आप पर पड़ेगा सीधा असर
By आदित्य द्विवेदी | Published: March 13, 2020 12:16 PM2020-03-13T12:16:59+5:302020-03-13T12:16:59+5:30
शुक्रवार को शेयर बाजार 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ खुले। इस आपात स्थिति में ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। जब ट्रेडिंग रोकी गई उस वक्त सेंसेक्स 3090 अंक लुढ़ककर 29,687 पर था वहीं निफ्टी 966 अंक गिरकर 8,624 अंक पर था। आपको बता दें कि शेयर बाजार में जब 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आती है तो उसमें लोअर सर्किट लग जाता है और ट्रेडिंग कुछ देर के लिए रोक दी जाती है। जिससे निवेशकों के गहरे नुकसान का संकट टल जाए। सुबह 10.20 बजे एक बार फिर शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू हुई। इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी देखी जा रही है।