googleNewsNext

Yes Bank को Crisis से निकालने के लिए SBI ने की तैयारी, बनाया Restructring Plan

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 9, 2020 09:23 AM2020-03-09T09:23:36+5:302020-03-09T09:23:36+5:30

यस बैंक (Yes Bank) को संकट से बाहर निकालने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India) के प्रमुख रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) का कहना है कि स्टेट बैंक ने यस बैंक में निवेश के लिए अधिकतम 10 हजार करोड़ रुपये की सीमा तय की है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पुनर्गठन योजना के तहत एसबीआई संकट से जूझ रहे यस बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ले सकता है।

टॅग्स :यस बैंकभारतीय स्टेट बैंकराणा कपूरYes Bankstate bank of indiaRana Kapoor