NCB जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लॉकडाउन में सुशांत रिया के घर कुछ समय बिताना चाहते थे. सुशांत के घर से रिया के घर एक कोरियर भेजा गया था. सुशांत के घर से दीपेश सावंत ने एक कोरियर, कोरियर बॉय को दिया था और रिया के घर पर शोविक ने कोरियर बॉय से कोरियर लिया था. उस कोरियर में आधा किलो बड्स (ड्रग्स) था. बड्स वाला कोरियर पकड़ा न जाए इसलिए उस कोरियर के पैकेट में कुछ घर का सामान भी पैक किया गया था. ये कोरियर अप्रैल के बीच मे भेजा गया था.