googleNewsNext

फिल्म अर्जुन पटियाला के रिवील हुए पोस्टर और रिलीज डेट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 19, 2019 02:17 PM2019-06-19T14:17:52+5:302019-06-19T14:17:52+5:30

फिल्म अर्जुन पटियाला की रिलीज़ डेट और पोस्टर्स रिवील हो गए है. फिल्म अर्जुन पटियाला में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलिजित दोसांझ और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन एक साथ बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आयेंगे. फिल्म में इन दोनों एक्टर्स के अलावा फुकरे फेम वरुण शर्मा भी दिखाई देंगे. फिल्म अर्जुन पटियाला एक कॉमेडी फिल्म है. कुछ समय पहले मेकर्स ने फिल्म का फनी प्रोमो विडियो रिलीज़ किया था. जिसमें दिलजीत और वरुण, कृति से मार्केटिंग लेसंस ले रहे थे.

टॅग्स :कृति सेननदिलजीत दोसांझKriti Sanondiljit dosanjh