गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या! सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी है मास्टमाइंड
By आकाश चौरसिया | Updated: May 1, 2024 16:57 IST2024-05-01T16:32:43+5:302024-05-01T16:57:00+5:30
Goldy Brar Death: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या होने की खबर सामने आई है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Goldy Brar Death: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या होने की बात सामने आई है। इसे खबर को अमेरिका में स्थित न्यूज चैनल की रिपोर्ट में बताया गया, जहां ये भी कहा गया कि गैंगस्टर की हत्या कर दी गई है। गौरतलब है कि गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी, जिसके बाद उसका नाम सुर्खियों में आया था।
हालांकि सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के जिम्मेदारी लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा कदम उठाते हुए उसे आतंकवादी घोषित कर दिया था।
गोल्डी कई मर्डर में शामिल, जानिए
गोल्डी बराड़ का जन्म शमशेर सिंह और प्रीतपाल कौर के घर 11 अप्रैल, 1994 को हुआ। वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से ताल्लुक रखता है। गोल्डी बराड़ के पुलिस में कार्यरत्त रहे हैं। गोल्डी का नाम धमकी भरे फोन, फिरौती की मांग, कई हत्याओं की जिम्मेदारी लेने को लेकर उसपर मामला दर्ज हुआ।
गोल्डी ने अपने चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद अपराध का रास्ता चुना और कई गैंगस्टर्स के संपर्क में आ गया। कनाडा के ब्रेम्पटन में रहने वाला गोल्डी खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्जर से जुड़ा। केंद्रीय मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, गोल्डी शार्प-शूटरों की आपूर्ति के अलावा सीमा पार से गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी के अलावा हत्या करने के सभी सामानों की आपूर्ति करता था।