googleNewsNext

Farmers Protest: Twitter पर भड़कीं Kangana Ranaut, बताया China की कठपुतली, दे डाली धमकी

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 5, 2021 02:10 PM2021-02-05T14:10:48+5:302021-02-05T14:11:28+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसान आंदोलन के विरोध में लगातार tweets कर रही है. किसान आंदोलन को लेकर वो  हर उस शख्स पर निशाना साध रही हैं जिनके विचारों से वो सहमत नहीं है. हॉलीवुड की पॉप स्टार रिहाना से लेकर क्रिकेटर रोहित शर्मा तक, जिस किसी ने भी किसानों का समर्थन करते हुए या किसानों की समस्या का हल निकालने के लिए ट्वीट किए, उन सभी कंगना हमला बोल रही है. मगर ये सब करना कंगना को भारी पड़ गया.  इस सबके बीच कंगना के ट्वीट का स्तर इतना नीचे गिर गया कि खुद ट्विटर को उनके ट्वीट्स डिलीट करने पड़े.  ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए कंगना के आपत्तिजन ट्वीट्स डिलीट किए थे. 

 

लेकिन इस पर अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना का रिएक्शन आया है. कंगना ने बौखलाहट में आकर ट्विटर को चीन की कठपुतली बता दिया है. कंगना ने कहा कि चीन की कठपुतली ट्विटर मुझे मेरा अकाउंट सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है जबकि मैंने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया. याद रखो जिस दिन मैं जऊंगी, तुम्हे साथ लेकर जाऊंगी. चीनी टिकटॉक की तरह तुम भी बैन हो जाओगे. ”

 


हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर कई सेलिब्रटीज ने ट्वीट किया है. क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी कुछ घंटों पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने एक साथ बैठकर समस्या का हल निकालने की बात कही थी. रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा था कि भारत हमेशा तब ज्यादा मजबूत बना है जब हम सभी मिलकर एक साथ खड़े हुए हैं. इस समय एक साथ समस्या का हल निकालना बहुत जरूरी है. हमारे देश के किसान हमारे राष्ट्र की भलाई के लिए बहुत कुछ करते हैं और मुझे यकीन है कि सभी इस समस्या का एक बेहतर हल ढूंढने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

 


कंगना ने रोहित शर्मा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा था कि ”ये सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का की तरह क्यों सुनाई दे रहे हैं. किसान उन बिलों का विरोध क्यों करेंगे जो उनकी भलाई के लिए लाए गए हैं. ये सभी आतंकवादी हैं. ये बोलो ना की इतना डर लगता है.”

 

. ट्विटर इंडिया ने  ये ट्वीट डिलीट कर दिया था . , ट्विटर इंडिया ने कंगना के इस ट्वीट के अलावा भी कई और ट्वीट डिलीट कर दिए हैं जिसमें कंगना ने कई आपत्तिजनक बातें कही थीं. इसके साथ ही कंगना ने अमेरिकी पॉप स्टार  रिहाना को  'बेवकूफ' कहा था. रिहाना ने ट्वीट कर सवाल किया था कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? इस पर कंगना ने पलटवार करते हुए लिखा था 'कोई भी इसके बारे में इसलिए बात नहीं कर रहा है, क्योंकि ये किसान नहीं है वे आतंकवादी हैं, जो भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.'

टॅग्स :कंगना रनौतकिसान आंदोलनरोहित शर्मारिहानाKangana Ranautfarmers protestRohit SharmaRihanna