googleNewsNext

Dilip Kumar Death: पेशावर से बॉम्‍बे टॉकीज और फिर ट्रेजेडी किंग तक का कुछ ऐसा है दिलीप कुमार का सफर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2021 01:42 PM2021-07-07T13:42:44+5:302021-07-07T13:42:56+5:30

 

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है. बुधवार सुबह दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में अंतिम साँस ली. . दिलीप कुमार का दुनिया से अलविदा कहना हिंदी सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है ट्रैजेडी किंग दिलीप साहब उन कलाकारों में थे जो एक से अधिक पीढ़ियों को समान रूप से पसंद आए. वो पहले ऐसे कलाकार थे, जो आम लोगों तक पहुंचे. उनके जैसा दिखने, उनके स्टाइल को फालो करने की कोशिश हुई. मधुमती से लेकर मशाल तक, एक कलाकार के रूप में उनका क्या ओदा था,किसी को बताने की जरूरत नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में कम ही ऐसे लोग आए है जिन्हें सदियों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने का मौका मिला हो. दिलीप साहब ऐसे ही सेलेब्स में से थे, जो ना सिर्फ फिल्मी पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों के हीरो बने और उनके दिल में बस गए.

टॅग्स :दिलीप कुमारDilip Kumar