googleNewsNext

Paatal Lok Review: जानें क्या है इस वेब सीरीज का रिव्यु

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 15, 2020 03:59 PM2020-05-15T15:59:36+5:302020-05-15T15:59:36+5:30

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण आजकल ऑडियंस OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म या वेब सीरीज देखकर अपना समय बिता रहे हैं। हालांकि अभी तक इस साल कोई ऐसी वेब सीरीज नहीं आई जिसने मिर्ज़ापुर या सेक्रेड गेम्स की तरह तहलका मचा दिया हो। लेकिन अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी Paatal Lok Webseries में जबरदस्त क्राइम के साथ बेजोड़ थ्रिलर है जो आपको पूरी तरह से बांधकर रखती है। #PaatalLok#PaatalLokReview#PaatalLokFullMovie मेरा प्लान था की एक एपिसोड देखकर बाकी वीकेंड पर खत्म कर दूंगी। लेकिन यकीन मानिए रात को देखना शुरू किया और पता ही नहीं चला कब सुबह हो गई। जबसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तभी से लोगो को का इंटरेस्ट इसे देखने को काफी बढ़ गया था। इस सीरीज को Avinash Arun & Prosit Roy ने डायरेक्ट किया है वही सुदीप शर्मा ने इसे लिखा है जयदीप अहलावत, नीरज काबी,अभिषेक बनर्जी और गुल पनाग जैसे अमेजिंग एक्टर्स इस सीरीज में आपको देखने को मिलेंगे। तो चलिए अब आपको बताते हैं इस वेब सीरीज के बारे में.

टॅग्स :अनुष्का शर्मावेब सीरीजAnushka Sharmaweb series