Flying Car Video: देखते ही देखते हवा में उड़ने लगी कार, ये है नए युग की फ्लाइंग कार! | Klein Vision
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2021 10:41 PM2021-07-01T22:41:02+5:302021-07-01T22:41:19+5:30
कार चलते-चलते हवा में उड़ने लगे ये सपना अब सच हो चुका है... हवा उड़ने वाली इस करिश्माई ने कार स्लोवाकिया के दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों नाइट्रा और ब्रातिस्लावा के बीच 35 मिनट की सफल उड़ान भरी. इस करिश्माई एयरकार को बनाने वाली कंपनी क्लेन विजन ने बताया कि लैंड होने के बाद सिर्फ एक बटन दबाने के 3 मिनट के भीतर ये एयरक्राफ्ट स्पोर्ट्स कार में तब्दील हो जाती है... परीक्षण के दौरान एयरकार को इसके इनवेंटर प्रोफेसर स्टीफन क्लेन ने उड़ाया. इस एयरकार निर्माता कंपनी के मुताबिक, इस कार ने दोनों एयरपोर्ट के बीच की दूरी को आधे से कम समय में तय कर लिया. क्लेन विजन के संस्थापक व सीईओ स्टीफन क्लेन ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद इसे सामान्य कार की तरह भी दौड़ाया. क्लेन विजन की ये हाइब्रिड कार-एयरक्राफ्ट, एयरकार, बीएमडब्ल्यू इंजन से लैस है और नियमित पेट्रोल-पंप ईंधन पर चलती है. इस कार को एयरक्राफ्ट बनने में 2 मिनट और उसके बाद उड़ान भरने में 15 सेकेंड लगते हैं.