लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2024ः छोटी काशी से शुरू हुई अखिलेश की लोक जागरण यात्रा, सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना को बनाएँगे मुद्दा!

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 6, 2023 17:15 IST

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सबको बताएगी कि जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं हो सकता.

Open in App
ठळक मुद्देआगामी लोकसभा चुनाव में जातीय जनगणना एक बड़ा मुद्दा बनेगा. अंबेडकरवादी, समाजवादी और लोहिया वादी एक हो जाएं तो भाजपा गायब हो जाएगी.धार्मिक शहर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर नर्म हिंदुत्व का संदेश देने का प्रयास किया.

लखनऊः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए सूबे की छोटी काशी (लखीमपुर खीरी) से अपनी यात्रा की शुरुआत मंगलवार को कर दी. अखिलेश ने इसका नाम लोक जागरण यात्रा रखा है. मंगलवार को यह यात्रा लखीमपुर से चल कर धौरहरा तक गई.

सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना के नारे के साथ अब यह यात्रा पूरे प्रदेश में निकली जाएगी. यहां देवकली में आयोजित पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव ने इस यात्रा के उद्देश्य को स्पष्ट किया और जातीय जनगणना के मुद्दे को भी  उठाया. अखिलेश ने कहा कि सपा सबको बताएगी कि जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं हो सकता.

अखिलेश जातीय जनगणना की मांग करते रहे हैं. उनका मानना है, जातीय जनगणना करवाकर इसके आंकड़े सार्वजनिक किए जाने चाहिए और आगामी लोकसभा चुनाव में जातीय जनगणना एक बड़ा मुद्दा बनेगा और अंबेडकरवादी, समाजवादी और लोहिया वादी एक हो जाएं तो भाजपा गायब हो जाएगी.

लखीमपुर खीरी जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है, सूबे के एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. गोला गोकर्णनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है. लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने पार्टी के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से इस धार्मिक शहर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर नर्म हिंदुत्व का संदेश देने का प्रयास किया.

इसके साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लोक जागरण यात्रा की शुरुआत कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना मंसूबा भी बता दिया. अब यह यात्रा हर लोकसभा सीट पर प्रशिक्षण शिविर के बाद निकाली जाएगी. कहा जा रहा है, सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर निकाली जा रही लोक जागरण यात्रा के जरिए सपा ने दलित और पिछड़ों को साधने की रणनीति बनाई है. यह बात सही भी है, अखिलेश यादव का पूरा फोकस बहुजन समाज पार्टी के दलित वोट बैंक पर सेंध लगाने की है.

अखिलेश को लगता है मायावती पर भाजपा का सहयोगी होने का जो आरोप लग रहा है, उसके चलते वाल्मीकि, पासी, खटीक जैसी एससी जातियों का समर्थन सपा को मिल सकता है. इसके अलावा भाजपा के  गैर यादव पिछड़े वोट बैंक में सेंध लगाई जा सकती है. इसके लिए उन्होंने जातीय जनगणना का नारा पकड़ा है.

इसी नारे के साथ वे लोक जागरण यात्रा पर निकल रहे हैं. जातीय जनगणना ऐसा नारा है जिससे पिछड़ी जाति की राजनीति करने वाली कोई भी पार्टी विरोध नहीं कर सकती है. यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल भी इसके समर्थन में है. अपनी इस मंशा की पूर्ति के लिए अखिलेश ने यात्रा निकाल रहे हैं.

पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश ने यह कहा भी. और शिविर को संबोधित करते उन्हे उन्होने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हे जनता के बीच भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उठाने की सलाह दी. अखिलेश ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा देश और प्रदेश में जितना निजीकरण को बढ़ावा जाएगा तो हमारे आपके अधिकार छीन जाएंगे.

भाजपा के लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं.  बिना आंकड़ों  के भाजपा सबका साथ सबका विकास का दावा कर रही है. बेरोजगारी चरम पर है, डीजल, पेट्रोल, सिलिंडर, आटा आदि की कीमत बढ़ रही है और  किसानों के मुद्दे पर जिन कंपनियों के लिए काले कानून लाए गए थे, वही कंपनियां आपका पूरा गेहूं खरीद रही हैं.

अगर सरकार ईमानदार है तो बताइए कि सरकार ने किसानों से कितना गेहूं खरीदा, कोई आंकड़ा है. पार्टी कार्यकर्ताओं से अखिलेश ने यह भी कहा, आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आप आज ही से तैयार हो जाएं और जून के पहले सप्ताह में बूथ और सेक्टर स्तर का संगठन तैयार हो जाए.

टॅग्स :उत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टीअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत